पुलिस टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, बोले ADG- ‘दोषियों के खिलाफ चलेगा स्पीडी ट्रायल’

 पुलिस टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, बोले ADG- ‘दोषियों के खिलाफ चलेगा स्पीडी ट्रायल’

बिहार पुलिस पर लगातार हो रहे हमले को लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर और चिंतित है. ज्यादातर हमलों के पीछे बालू और शराब माफियाओं का हाथ होने की बातें सामने आ चुकी हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि, ‘पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पुराने मामलों का भी अनुसंधान कर दोषियों पर एक्शन लिया जाएगा.’एडीजी ने कहा कि ‘ पिछले कुछ समय से तलाशी के दौरान पुलिस पर हमले की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जब अपराधी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने जाती है तो, पुलिस को निशाना बनाया जाता है. या तो खुद अपराधी या उनके परिवार वाले या आसपास के लोग पुलिस पर हमला करते हैं,जो बिल्कुल ही गलत है.’जितेंद्र सिंह गंगवार ने जनता से पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की है.

उन्होंने कहा कि, पुलिस बल कानून के तहत अपना काम करती है. कानून का पालन करते हुए गिरफ्तारी या कुर्की जब्ती की जाती है. ऐसे में पुलिस का विरोध करने के बजाय आम नागरिकों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए. इन दिनों अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. जिसके फलस्वरूप माफियाओं द्वारा पुलिस पर हमले किए जा रहे हैं. यही नहीं बिहार के कई जिलों में शराब माफिया और बालू माफिया पुलिस टीम पर हमला भी कर चुके हैं.विगत 2 माह के दौरान 8 से अधिक जगहों पर पुलिस पर हमला हुआ है. इन हमलों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तल्खी दिखाई है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार का कहना है कि, इन सभी मामलों की जांच गहराई से और त्वरित तरीके से की जा रही है. जल्द ही जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

संबंधित खबर -