बांग्लादेश : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ढाका में करेंगे रमना काली मंदिर का लोकार्पण, 1971 में पाकिस्तान सैनिकों ने तोड़ा था

 बांग्लादेश : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ढाका में करेंगे रमना काली मंदिर का लोकार्पण, 1971 में पाकिस्तान सैनिकों ने तोड़ा था

Karnatak, Oct 07 (ANI): President Ram Nath Kovind addresses at the inauguration of the newly built Teaching Hospital of the Chamarajanagar Institute of Medical Sciences, in Chamarajanagar on Friday. (ANI Photo)

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रमना काली मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इस मंदिर को 1971 के युद्ध के समय पाकिस्तानी सैनिकों ने पूरी तरह नष्ट कर दिया था।उस साल पाकिस्तान सेना द्वारा चलाए गए वीभत्स ऑपरेशन सर्चलाइट के दौरान इस मंदिर को भारी क्षति पहुंचाई गई थी। अब मंदिर को फिर से बनाया गया है। जिसका लोकार्पण राष्ट्रपति करेंगे।

विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने बताया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज रमना काली मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति बांग्लादेश की अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर ढाका पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम अब्दुल हमीद ने अपनी पत्नी रशीदा खानम के साथ उनकी आगवानी की थी। आज गुरुवार को राष्ट्रपति कोविंद व प्रथम महिला सविता कोविंद ढाका में आयोजित नेशनल परेड में शामिल होंगे। भारत की तीनों सेना की 122 सदस्यीय टीम भी परेड में भाग लेंगी।

आपको बता दें 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश को आजादी मिली थी। बांग्लादेश को आजाद कराने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 27 मार्च 1971 को बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेना ने न सिर्फ इस मंदिर को ध्वस्त किया बल्कि इसमें मौजूद करीब 100 हिंदुओं का नरसंहार किया था। उस समय श्रीमत स्वामी परमानंद गिरि मंदिर के पुजारी थे। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए के अब्दुल मोमेन ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा था, “राष्ट्रपति कोविंद 15 से 17 दिसंबर को बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम अब्दुल हामिद के निमंत्रण पर दोनों पड़ोसी देशों के बीच अच्छे संबंधों के अद्वितीय संकेत के रूप में बांग्लादेश का दौरा करने वाले हैं।”

संबंधित खबर -