ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- ‘बिहार में पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरूरत’
पटना में सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर कहा कि बिहार में अभी ऐसी कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है. सभी जगह थोड़े-थोड़े केस जरूर मिल रहे हैं. दूसरे राज्यों में और दूसरे देशों में भी फैल ही रहा है, इसलिए हम लोगों को तो अलर्ट रहना ही पड़ेगा.
‘ओमीक्रोन अपने देश में कोरोना की तीसरी लहर हो सकती है, अन्य देशों में तो कहीं चौथी लहर है, कहीं पांचवीं लहर है. इस स्थिति में अलर्ट तो रहना ही है. पूरे तौर पर बिहार में अलर्टनेस है. हमारे यहां हर तरह से तैयारी भी है.”- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि बिहार में अभी ऐसे कोई केस नहीं है, लेकिन कौन जानता है कि कब केस निकलने शुरू हो जाए. हम लोगों का टेस्ट पर भी ज्यादा से ज्यादा ध्यान है. सबसे ज्यादा टेस्ट हम लोग बिहार में करवा रहे हैं. प्रतिदिन जितना टेस्ट हम लोग करवा रहे हैं, देश के एवरेज टेस्ट से ज्यादा टेस्ट हमारा हो गया है. देश के 10 लाख में से 5 लाख से ऊपर टेस्ट बिहार का हो गया है.