बिहार के सरकारी स्कूलों में ढाई गुना महंगी हुई पढ़ाई, अब इतना देना होगा शुल्क
बिहार के सरकारी स्कूलों में अब पढ़ाई महंगा हो गया है। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब प्रवेश शुल्क बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। जबकि इससे पहले प्रवेश शुल्क के रूप में महज 15 से 20 रुपये लगता था। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने फीस वृद्धि को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिये हैं। जिससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी।
आपको बता दें शिक्षा विभाग ने अब माध्यमिक विद्यालयों में अनुपस्थिति और विलंब शुल्क को खत्म कर दिया गया है जो कि एक रुपये देय था। इसी प्रकार माध्यमिक विद्यालय में पुन: प्रवेश शुल्क को भी समाप्त कर दिया गया है। हाईस्कूलों में पलायन शुल्क को भी समाप्त कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को यह आदेश जारी कर दिया।
वहीं, विकास शुल्क के नाम पर माध्यमिक विद्यालयों में तो फीस वृद्धि नहीं की गई है। अभी भी 80 रुपये ही विकास शुल्क देने होंगे जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विकास शुल्क में वृद्धि कर 160 रुपये से 200 रुपये कर दिए गए हैं। इसके साथ ही माध्यमिक विद्यालयों में मनोरंजन शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। विद्यालय में अब रखरखाव के लिए अलग से 50 रुपये शुल्क तय किये गए हैं।