ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले बीच क्रिसमस मना रहा भारत, अब तक ओमिक्रॉन के कुल 415 मामले

 ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले बीच क्रिसमस मना रहा भारत, अब तक ओमिक्रॉन के कुल 415 मामले

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के डर के साए में आज भारत क्रिसमस का त्योहार मना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 415 मामले सामने आए है। इनमें से 115 ठीक भी हो चुके हैं। ओमिक्रॉन सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। यहां अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 108 मामलों की पुष्टि हुई है।

इसके अलावा, दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं। आज सुबह 8 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 7 हजार 189 नए मामले सामने आए हैं। भारत का कोरोना टैली बढ़कर 3,47,79,815 हो गई है। वहीं,सक्रिय मामले घटकर 77,032 हो गए हैं।

आपको बता दें पिछले 58 दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में दैनिक वृद्धि 15,000 से नीचे दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले घटकर 77,032 हो गए हैं, जो कि कुल संक्रमण का 0.22% है। यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इस महामारी का रिकवरी रेट 98.40 % दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

संबंधित खबर -