दिल्ली में कोरोना फिर से पकड़ी रफ्तार, CM केजरीवाल ने किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान

 दिल्ली में कोरोना फिर से पकड़ी रफ्तार, CM केजरीवाल ने किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान

राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ लिया है।कई महीनों बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में कल 27 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लागू हो जायेगा। यह कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे का रहेगा।

आपको बता दें, केजरीवाल सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पाबंदियों लागू करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम तैयार किया है। यह ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम में पाबंदियां कोरोना की संक्रमण दर, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या के आधार पर तय किया गया है। जिसे डीडीएमए ने पहले ही मंजूर कर चुकी है। इसका पहला चरण संक्रमण दर लगातार दो दिन 0.5 फीसदी आने पर लागू हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार,केजरीवाल सरकार ने सोमवार से राजधानी में रात्रि कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर ली है। इसके चलते नए साल के जश्न पर भी असर पड़ सकता है। देर रात होने वाली पार्टी और जश्न प्रभावित रहेंगे। राजधानी में दिसंबर माह में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहा है।

संबंधित खबर -