शराब पीने वालों की खैर नहीं.. 24 घंटे के अंदर 350 लोगों की गिरफ्तारी, टॉप पर है ये जिला
नए साल को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महज कुछ ही घंटों में 350 शराब पीने वालों और तस्करों की गिरफ्तारी की गई है. इसके साथ साथ 10,000 लीटर से अधिक शराब की बरामदगी की गई है.दरअसल 48 घंटों का विशेष ऑपरेशन मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. जिसके दौरान उत्पाद अधीक्षक के साथ पुलिस की टीम भी सड़कों पर सघन जांच कर रही है.
मद्य निषेध विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने मिलकर 2100 से अधिक छापेमारी की है. जिसमें 350 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है. पुलिस टीम ने 9704 लीटर और उत्पाद विभाग की टीम ने 1259 लीटर शराब जब्त की है. जिसमें बिहार का सारण जिला सबसे टॉप पर है. जहां से 4,646 लीटर शराब जब्त किया गया है.