बिहार में लग सकता है लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार बैठक के बाद ले सकते हैं फैसला
बिहार में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। हर दिन तेज रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना की रफ्तार ने सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ा दी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार में लगाया लॉकडाउन? पत्रकारों के इन सवालों का जवाब आज सोमवार को खुद CM नीतीश कुमार दिया।
नीतीश कुमार ने पत्रकारों को जवाब दिया कि बिहार में लॉकडाउन पर फैसला कल बैठक के बाद यानी 5 जनवरी को लिया जाएगा। फिलहाल कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी है। अभी लंबा लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता लेकिन 5 से 7 दिन सख्ती करके संक्रमण को रोकने की कोशिश की जाएगी।
आपको बता दें, बिहार में कोरोना के 352 नए संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई। एक दिन पूर्व राज्य में 281 नये संक्रमित मरीज मिले थे। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इसके पूर्व 18 जुलाई, 2021 को राज्य में 347 नये संक्रमित मरीज सामने आए थे।