बिहार में कोहरे ने बढ़ाई ट्रेन यात्रियों की परेशानी, पटना जंक्शन पर करीब 15 ट्रेनें आई लेट

 बिहार में कोहरे ने बढ़ाई ट्रेन यात्रियों की परेशानी, पटना जंक्शन पर करीब 15 ट्रेनें आई लेट

बिहार में अब कोहरा बढ़ने का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिखने लगा है। आज सोमवार को पटना जंक्शन से आने जाने वाली ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ऐसे में यात्रियों को ट्रेनों के लेट होने से प्लेटफॉर्म से लेकर वेटिंग हॉल में समय गुजारने की मजबूरी है। तेजी से बढ़ रहे ठंड के कारण पूरे दिन यात्री ठिठुरने को मजबूर हैं।

दानापुर मंडल के परिचालन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पटना जंक्शन से आने जाने वाली 15 ट्रेनें अपने नियत समय से देर से पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी की सूची में एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट समेत तेजस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों के लेट होने से जंक्शन पर यात्रियों को काफी ज्यादा इंतजार करना पड़ा। जिसके कारण वेटिंग हॉल में भी सभी सीट फुल रहे।

आपको बता दें रेलवे की ओर से कोहरे में सभी ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगाए जाने के दावे भी खोखले नजर आ रहे हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दानापुर मंडल में आने से पहले ही ट्रेनें लेट पहुंच रही हैं, इसीलिए ट्रेन लेट हो रही हैं। पटना से भागलपुर जाने वाले किशोर अग्रवाल ने बताया कि उन्हें एलटीटी भागलपुर से जाना था, लेकिन ट्रेन के 3 घंटे लेट से आने के कारण उन्हें प्लेटफॉर्म पर ही समय बिताना पड़ा।

संबंधित खबर -