बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 13 दिन में 55 से बढ़कर 2283 नए मामले
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। डेली मिलने वाले मरीजों की संख्या पिछले दिन से ज्यादा हो रही है। पटना में 13 दिन पहले जहां 7 मरीज मिले थे। वहीं 5 जनवरी को 1015 नए मरीज मिले हैं। हर दिन के आंकड़े तीसरी लहर की तस्दीक कर रहे हैं और सूबे के स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियों को बढ़ा रहे हैं।
नए मरीजों की तादाद के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इस बीच NMCH में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इस साल 2022 में यह पटना में पहली मौत है। 65 वर्षीय मृतक बख्तियारपुर का निवासी था। उसका इलाज NMCH में चल रहा था। पटना में 30 ऐसे भी संक्रमित मरीज मिले, जिनकी जांच दोबारा हुई थी।
आंकड़ों के मुताबिक, आपको बता दें बिहार 24 दिसम्बर को 7 मरीज संक्रमित मिले थे। 25 दिसम्बर को भी मरीजों की संख्या 4 रही। 26 दिसम्बर को 10, 27 को 11, 28 को 13, 29 को 26, 30 को 57, 31 को 105, 01 जनवरी को 136, 02 जनवरी को 142, 03 जनवरी को 160, 04 जनवरी को 565 और 05 जनवरी को 1015 मरीज मिले हैं। पटना में 13 दिन पहले कुल एक्टिव मरीजों संख्या जहां 55 थी वहीं अब यह 2283 हो गई है।