बिहार : डरे नहीं, दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर के लिए ज्यादा डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात
कोरोना की तीसरी लहर से डरने की जरूरत नहीं है। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर के लिए ज्यादा डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं। अस्पतालों में दिसंबर के पहले कोरोना संक्रमण की लहर को देखते हुए नयी नियुक्तियों को पूरा कर स्वास्थ्यकर्मियों के पदस्थापन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इनमें विशेषज्ञ डॉक्टर, सामान्य डॉक्टर, नर्स एवं अन्य पारा मेडिकल कर्मी शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन को कहा मानव संसाधन की उपलब्धता बढ़ा दी गई है। इसलिए कोरोना की जांच एवं टीकाकरण ठीक से करें। इसके अलावा ऑक्सीजन से लेकर दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ली गई है। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने और सावधानियां बरतने की जरूरत है।
आपको बता दें, अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया पिछली लहर की तुलना में राज्य के अस्पतालों में पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध है। संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सभी अस्पतालों में भौतिक संसाधनों ऑक्सीजन, दवा इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उसके बाद भी सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है ताकि परेशानी न हो। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बाद 840 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है।