बिहार के रेंज आईजी ने पुलिसकर्मियों दिए निर्देश, गश्ती पर मास्क पहनकर निकले

 बिहार के रेंज आईजी ने पुलिसकर्मियों दिए निर्देश, गश्ती पर मास्क पहनकर निकले

बिहार के रेंज आईजी राकेश राठी ने आज सभी पुलिसकर्मियों मास्क पहनकर बाहर निकलने का निर्देश दिए है। अब सभी पुलिसकर्मी गश्ती व अन्य कार्य पर मास्क पहनकर निकलेंगे। उन्होंने कहा है कि पुलिसवालों को एहतियात बरतने की जरूरत है। पेट्रोलिंग गाड़ी में सैनेटाइजर रखें और समय-समय पर उसका इस्तेमाल करें।

इसके अलावा गश्ती पार्टी चौक-चौराहों पर माइकिंग सिस्टम के जरिये लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक करें। रेंज आईजी ने कहा कि फील्ड में रहने वाले पुलिसकर्मी हर रोज बहुत सारे लोगों से मिलते-जुलते हैं। कई बार पुलिस को भीड़ में जाना पड़ता है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतना बेहद जरूरी है।

आपको बता दें पिछले साल 2021 में कोरोना संक्रमण के दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी बीमार पड़ गये थे। इसलिए इस बार पुलिस महकमा पहले से ही एहतियात बरत रहा है। हालांकि कोरोना के मामले को देखते हुए काफी संख्या में थानेदार और फील्ड में तैनात अन्य पुलिसकर्मी फोन से ही अपने परिजनों का हाल-चाल ले रहे हैं।

संबंधित खबर -