Bihat Weather Updates : बिहार के कई क्षेत्रों में बारिश की आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
वेस्टर्न डिस्टरबेंस ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार राज्यों की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते आज बुधवार को इन क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। पटना मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर पश्चिम भाग के क्षेत्रों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 24 घंटों के दौरान पटना समेत दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व एवं उत्तर पूर्व भाग के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना हैं।
इसके अलावा, दक्षिण पश्चिम एवं उत्तर मध्य भाग के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते भारत के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया। वेस्टर्न डिस्टरबेंस ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार राज्यों की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते इन इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
आपको बता दें 11 और 12 जनवरी तक इन राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है। बीते दिन मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क बने होने के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर को कोहरा छाया रहा। औरंगाबाद, चांद एवं मोहनिया, दाउदनगर में हल्के स्तर की बारिश दर्ज की गई। वहीं सबसे कम दृश्यता पूर्णिया में दर्ज की गई।पटना का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया।