पटना ; Income Tax के ऑफिस में फटा कोरोना बम, 60 लोग कोरोना संक्रमित
बिहार में कोरोन संक्रमण का मामला लगतार बढ रहा है। पिछले 24 घंटे में 6 हजार 541 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से पटना में 2 हजार 116, मुंगेर में 298, मुजफ्फरपुर में 427 नए मामले आए हैं। जिससे संक्रमण की दर अब 3.51% हो गई है। इसी बिच पटना के Income Tax के ऑफिस में कोरोना विस्फोट हुआ है. जहाँ 80 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 60 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इसमें इंसपेक्टर से लेकर सहायक व संयुक्त कमिश्नर रैंक के अधिकारी तक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटि हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य में कोरोना की पहली, दूसरी व तीसरी लहरों के दौरान अबतक कुल 44 हजार 083 कन्टेनमेंट जोन की बनाई गई थी। संक्रमण की रफ्तार कम होने पर इन चिह्नित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त भी कर दिया जाता है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कंटेनमेंट जोन को बांस-बल्लों से घेरकर उन क्षेत्रों में लोगों के आने-जाने के नियम सख्त कर दिए गए थे। साथ ही, उस क्षेत्र में रहने वाले सभी व्यक्तियों की कोरोना जांच की गयी थी। जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने में काफी मदद मिली थी।
आपको बता दें पटना AIIMS में 5 जनवरी से अब तक अस्पताल के कुल 607 स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 202 डॉक्टर हैं। वहीं 313 नर्सिंग स्टाफ हैं। इतनी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने से अस्पताल प्रबंधन के लिए परेशानी बढ़ गई है। संक्रमित होने वालों में सबसे अधिक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं। इसमें 53 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं, जबकि 13 कंसल्टेंट और 20 इंटर्न शामिल हैं। 45 टेक्निकल स्टाफ और 23 अटेंडेट भी शामिल हैं। वहीं, बीते दिन गुरुवार को AIIMS में 15 डॉक्टर सहित 72 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो गए। इनमें 37 नर्सिंग स्टॉफ हैं। इसके अलावा 8 जूनियर रेजिडेंट, 4 सीनियर रेजिडेंट, 1 इंटर्न और 2Cकंसल्टेंट शामिल है।