Bihar : नालंदा में जहरीली शराब से अब तक 11 लोगों की मौत, कई निजी अस्पताल में भर्ती

 Bihar : नालंदा में जहरीली शराब से अब तक 11 लोगों की मौत, कई निजी अस्पताल में भर्ती

बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब के सेवन, तस्करी, उत्पादन और बिक्री के मामले सामने आते रहते हैं।इसके अलावा कई बार जहरीली शराब पीने से असमयी मौत की घटना सामने आई हैं। इसके बाद भी शराब पीने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नालंदा का है। जहां शनिवार को जहरीली शराब से अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। कई लोगों का इलाज अभी भी निजी अस्पतालों में जारी है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पूछताछ में परिजनों ने बताया मिलावटी शराब पी थी। खबर है कि तीन मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।कई लोगों की आंखों की रोशनी भी जाने की बात कही जा रही है। हालांकि, इस मामले की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

आपको बता दें यह घटना सोहसराय थाना के छोटी पहाड़ी मोहल्ले की है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के सभी आला अधिकारी एक-एक कर छोटी पहाड़ी मोहल्ला पहुंच गए। सारी पुलिस, DM-SP, तीनों SDPO, सैकड़ों जवान व श्वान दस्ता दिनभर बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर शराब ढूंढने लगे। दो स्थानों से 92 बोतल विदेशी शराब, टेट्रापैक शराब पैक करने के सामान, 4 लीटर चुलौआ शराब, 26 पाउच देसी शराब बरामद की गयी है।

संबंधित खबर -