Weathar Updates : भारत के कई राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग के संकेत, अभी और बढ़ेगी ठंड
भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने संकेत दिए हैं कि अभी ठंड और बढ़ेगा। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश का भी अनुमान लगाया गया है। विभाग ने बीते दिन मंगलवार को पूर्वानुमान लगाया कि अगले 24 घंटों में दिन के तापमान में और कमी आने की संभावना है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे कई इलाकों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान आदि में 24 घंटे तक ज्यादा ठंड की उम्मीद की जा रही है। हालांकि इसके बाद वहां ठंड धीरे-धीरे कम हो जाएगी क्योंकि हवा की दिशा उत्तर से उत्तर-पश्चिम और फिर पूर्व की ओर बदल जाती है।
उसके बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में दिन में ठंड की स्थिति और तेज हो जाएगी। यहां 3 दिनों के लिए ठंडा दिन और घना कोहरा भी रहने की संभावना है। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने समझाया कि पश्चिमी विक्षोभ के आने के कारण 22 जनवरी से 24 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं और फिर से कम तापमान दर्ज किया जा सकता है।