BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : इंटर परीक्षा गणित के पेपर में अच्छे नंबर लाना है तो फॉर्मूला दें ध्यान

 BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 :  इंटर परीक्षा गणित के पेपर में अच्छे नंबर लाना है तो फॉर्मूला दें ध्यान

BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटरमिडिएट परीक्षा के गणित के पेपर में अच्छे नंबर लाना है तो फॉर्मूला पर ध्यान दें। अब परीक्षा में 10 दिन बचे हैं। इसके लिए सारे फॉर्मूला को लिख और समझ कर याद करें। क्योंकि वस्तुनिष्ठ प्रश्न में 90% प्रश्न फॉर्मूला पर ही आधारित रहते हैं। अगर 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर सही देते हैं तो अच्छे नंबर लाना आसान हो जायेगा। ये सलाह गणित के प्रोफेसर K.C सिन्हा ने इंटर परीक्षार्थियों को दी।

आपको बता दें, प्रो. केसी सिन्हा ने हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर बातचीत करते हुए बताया कि गणित विषय की परीक्षा में अक्सर बच्चे घबरा जाते हैं। लेकिन छात्रों को घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि अगर कोई चैप्टर आपने अभी तक नहीं पढ़ा या किसी चैप्टर की तैयारी बेहतर नहीं है तो उसके लिए घबराएं नहीं। क्योंकि प्रश्न पत्र के हर सेक्शन में दोगुना प्रश्न दिए जाते हैं। इसलिए छात्र ने जितना चैप्टर पढ़ा होगा, उस चैप्टर से भी प्रश्न आएगा।

उन्होंने ये भी कहा कि प्रश्न पत्र में लिखावट पर अधिक ध्यान दें। उत्तर स्पष्ट लिखा होना चाहिए। रफ कार्य के लिए लाइन खींच ले। उसी में रफ कार्य करें। इसके अलावा आप अभी इन बातों पर ध्यान दें।

  • दस साल के गणित का प्रश्न पत्र बना लें।
  • हर दिन 3 घंटा गणित विषय की तैयारी पर दें।
  • फॉर्मूला का अभ्यास लिखकर करें। फॉर्मूला का चाट बना कर उसे हर दिन एक बार पढ़े।
  • प्रश्न का उत्तर रटें नहीं बल्कि बना कर अभ्यास करें।

संबंधित खबर -