Corona Updates : भारत में कोरोना ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3 लाख 17 हजार नए मामले

 Corona Updates : भारत में कोरोना ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3 लाख 17 हजार नए मामले

Corona Updates : भारत में कोरोना ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3 लाख 17 हजार नए मामले

Corona Updates : भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख 17 हजार 532 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 491 लोगों की मौत हुई हैं। कोरोना के नए मामलों में 8 महीने का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले भारत ने पिछली बार 15 मई को 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए थे। आपको बता दें कि तीसरी लहर में इस आंकड़े को छूने में सिर्फ 23 दिन ही लगे हैं।जबकि दूसरी लहर में लगभग 60 दिन लग गए थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 19 लाख 24 हजार 51 हो गई है। वहीं, इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 693 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन बुधवार को 2 लाख 23 हजार 990 लोग रिकवर हुए थे। जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 58 लाख 7 हजार 29 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इसके साथ ही कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले में भी बढ़ोतरी हो रही हैं। भारत में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट के 9 हजार 287 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19 लाख 35 हजार 180 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद अब तक कुल 70 करोड़ 93 लाख 56 हजार 830 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

संबंधित खबर -