बिहार : मधेपुरा में बदमाशों ने दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से सवा नौ लाख रुपये लूटे
बिहार के मधेपुरा बदमाशों ने आज गुरुवार को दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से सवा नौ लाख रुपये लूट लिये। 2 बाइक पर 5 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।हथियार के बल पर बैंक में मौजूद एकमात्र स्टाफ को बंधक बनाया और काउंटर व लॉकर से सारी नकदी समेट कर बाइक से फरार हो गए।
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बैंक में सिर्फ कैशियर ही थे। घटना से कुछ ही देर पहले फील्ड अफसर और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी किसी काम से बाहर गए हुए थे।पूरी वारदात CCTV में कैद हो गयी है। SP राजेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैं। फुटेज खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कैशियर चंदन कुमार ठाकुर आज सुबह 11.36 बजे अपने काउंटर पर काम कर रहे थे। थोड़ी देर पहले फील्ड ऑफिसर अभय कुमार और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी इंद्रकांत कुमार झा बैंक से बाहर निकले थे। इसी दौरान पांच नकाबपोश हथियारबंद बदमाश अंदर घुस गए। कैशियर चंदन कुमार ठाकुर को हथियार दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया। गोली मारने की धमकी देते हुए कैश काउंटर से करीब 44 हजार रुपये और लॉकर से 8 लाख 81 हजार रुपये लूट लिये। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।