Bihar Election News 2020: विधानसभा चुनाव को लेकर नब्ज टटोलने बिहार पहुंचे भूपेंद्र यादव, बैठक शुरू
पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इसे लेकर बीजेपी की ओर से भी लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली से बीजेपी ने इसकी शुरुआत कर दी है। और अब राष्ट्रीय मंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव बिहार आए हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर जिलास्तर पर कार्यकर्ताओं का नब्ज टटोलना शुुरू कर दिया है। गुरुवार को वे दो बैठक कर रहे हैं। पहली बैठक शुरू हो गई है।
मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें शामिल पदाधिकारियों से शुक्रवार से होने वाली क्षेत्रीय बैठकों को लेकर नब्ज टटोल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद आज ही भाजपा युवा मोर्चा के साथ अपराह्न बाद बैठक होगी। उसमें भी चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही भाजपा युवा मोर्चा समेत कई प्रमुख अनुषांगिक संगठनों के गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी।
इसके पहले बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव बुधवार की रात ही पटना पहुंच गए। अलग-अलग क्षेत्रों की होने वाली बैठकें एक सप्ताह तक चलेंगी। इसके तहत वे भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों, विधायक और पूर्व विधायकों के साथ जिलेवार संगठन को सक्रिय करने की मुहिम का श्रीगणेश करेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनूसार, बीजेपी की ओर से शुक्रवार को मगध के विधानसभा क्षेत्रों और शनिवार को शाहाबाद की क्षेत्रीय बैठक बुलाई है। इसके बाद छह जुलाई को मुजफ्फरपुर में तिरहुत और सात जुलाई को मिथिलांचल के विधानसभा क्षेत्र की बैठक बुलाई गई है। वहीं, आठ जुलाई को किशनगंज में कोसी, सीमांचल के विधानसभा क्षेत्रों की बैठक होगी।