दिल्ली में DDMA की बैठक, कोरोना की स्थिति पर होगी समीक्षा, स्कूलों को फिर से खोलने पर चर्चा

 दिल्ली में DDMA की बैठक,  कोरोना की स्थिति पर होगी समीक्षा, स्कूलों को फिर से खोलने पर चर्चा

राजधानी दिल्ली में कोरोना के घटते हुए मामलों के बीच आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक होनी है। इस बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही वीकेंड कर्फ्यू हटाने और दुकानें खोलने संबंधी सम-विषम योजना को खत्म करने पर फैसला लिया जा सकता है। बैठक के एजेंडे में स्कूलों को फिर से खोलने पर भी चर्चा की जानी हैं। DDMA की बैठक की अध्यक्षता एलजी अनिल बैजल करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें, केजरीवाल सरकार आज DDMA की बैठक में दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर खोलने की सिफारिश करेगी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिन एक बयान में कहा कि बच्चों के सामाजिक और भावनात्मक कल्याण के लिए स्कूलों का खुलना बहुत जरूरी है। जिसके लिए DDMA की बैठक में सिफारिश की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने स्कूलों के खोलने को लेकर कहा कि ऑनलाइन शिक्षा ऑफलाइन की जगह नहीं ले सकती हैं।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया था जो बिल्कुल उचित था लेकिन अब स्कूलों का खुलना जरूरी हो गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई है। इस बैठक में स्कूलों को एक बार फिर खोले जाने पर भी विचार किया जा सकता है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर अभी स्कूल नहीं खोले गए तो बच्चों की एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी।

संबंधित खबर -