Corona Updates : कोरोना के मामले में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में 2.35 लाख नए मामले, 871 लोगों की मौत

 Corona Updates : कोरोना के मामले में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में 2.35 लाख नए मामले, 871 लोगों की मौत

Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। पिछले 24 घंटे में 2.35 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान महामारी से 871 लोगों की मौत हुई है। जबकि कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 3.37 लाख के करीब रही। मौत का ये आकड़ा इसलिए ज्यादा है क्योंकि केरल ने पुराने आंकड़े जोड़े हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पॉजिटिव केस की रफ्तार अगले 4-5 सप्ताह तक यही रहने वाली है।

विशेषज्ञों ने यह अनुमान त्योहारी सीजन, शादी समारोह और चुनावी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए लगया है।इसके अलावा अधिकारियों का कहना है कि डेल्टा से संक्रमित लोगों की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मामलों में तेजी से गिरावट होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “ओमिक्रॉन वैरिएंट देश के प्रमख शहरों तक ही सीमित है, लेकिन देश के अधिकांश क्षेत्रों में एक साथ उछाल आया है।”

आपको बता दें, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 35 हजार 532 नए केस दर्ज हुए और 871 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 3 लाख 35 हजार 939 लोग कोरोना को मात दिए हैं। जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों की संख्या 3.83 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इस समय एक्टिव केस 20,04,333 हैं। सक्रिय मामलों की दर 4.91% है और रिकवरी रेट 93.89% है।

संबंधित खबर -