Corona Updates : देश में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 2,34,281 नए मामले

 Corona Updates : देश में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 2,34,281 नए मामले

Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट जारी हैं। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 34 हजार 281 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस महामरी से 893 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 3 लाख 52 हजार 784 संक्रमित लोगों ने इस बीमारी से ठीक हुए हैं। जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों की संख्या 3.87 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इस समय एक्टिव केस 18,84,937 हैं। सक्रिय मामलों की दर 4.59% है और रिकवरी रेट 94.21% है।

आपको बता दें, बीते दिन शनिवार यानी 29 जनवरी को देश भर में 16,15,993 कोरोना जांच हुआ। अब तक 72.73 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुके हैं। इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 14.50% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.40% है। वहीं, कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 165.70 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

इससे पहले शुक्रवार यानी 28 जनवरी की बात करें तो देश में 24 घंटे के दौरान 2 लाख 35 हजार 532 नए कोरोना केस दर्ज हुए और 871 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8 हजार 338 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,25,245 हो गए। वहीं 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 23,164 हो गई है।

संबंधित खबर -