BSEB 12th Exam 2022 : इंटर की परीक्षा में इस बार सॉफ्टवेयर की मदद से शिक्षकों की होगी तैनाती, शिक्षकों की नहीं चलेगी मनमानी
BSEB 12th Exam 2022 : इंटर की परीक्षा एक फरवरी 2022 से शुरू हो रही है। इस बार शिक्षकों की ड्यूटी लॉटरी सिस्टम से लगाई जाएगी। चुनाव ड्यूटी बांटने में इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर की सहयता से सभी परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इससे फायदा यह होगा कि शिक्षक अपने मनचाहे स्कूलों में ड्यूटी के लिए सिफारिश नहीं कर सकेंगे। ऑफिस भी चाहकर किसी को शिक्षक को पसंदीदा जगह नहीं दे सकेंगे।
आखिरी समय में सॉफ्टवेयर बताएगा कि किस शिक्षक की ड्यूटी किस स्कूल में लगी है। भागलपुर के DEO संजय कुमार ने जानकारी दी कि राज्यभर में यह सिस्टम लागू किया जा रहा है। पहले की परीक्षाओं में कुछ शिक्षकों की तैनाती लॉटरी सिस्टम से की जाती थी। मगर इस साल सभी शिक्षकों की तैनाती रेंडमली होगी।
आपको बता दें, एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा भागलपुर में 50 केन्द्रों पर होगी। जिसमें 45461 परीक्षार्थियों को शामिल होंगे। कोरोना के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जो मॉडल जारी किया है, उसके अनुसार करीब 25% छात्रों को बैठाने की अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसके लिए वीक्षकों की भी संख्या अधिक रखनी पड़ेगी। इसलिए प्रत्येक केन्द्र पर इमरजेंसी के लिए कुछ अतिरिक्त शिक्षकों को रखा जाएगा।