बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से एक फर्जी सिपाही गिरफ्तार, बिना टिकट कर रहा है यात्रा
बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली पुलिस की वर्दी में एक फर्जी सिपाही को RPF ने गिरफ्तार कर लिया। बिना टिकट के सफर कर रहा था।फर्जी सिपाही की पहचान मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौसी गांव निवासी विकास ठाकुर के रूप में की गयी है। RPF ने जांच के दौरान गिरफ्तार युवक के पास ATM, पैन कार्ड, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार युवक दिल्ली में रोहिणी में रहता है।
जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर RPF ने गिरफ्तार युवक को समस्तीपुर GRP के हवाले कर दिया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। RPF कमांडेंट एके लाल ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी युवक को GRP के हवाले कर दिया गया है। जीआरपी उसकी जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की वर्दी में विकास ठाकुर दरभंगा जंक्शन पर में चढ़ा। वर्दी के साथ-साथ उसके कमर में पिस्टल का खाली कवर भी था।
आपको बता दें, दरभंगा से ट्रेन खुलते ही समस्तीपुर RPF की टीम ने स्टेशन में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आरोपित युवक गेट के पास खड़ा था। कमांडेंट ने बताया कि जब RPF ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपने को RPF में पोस्टेड होने की बात कही। जबकि वह दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने हुए था। पोस्टिंग वाली जगह के बारे में पूछने पर अपने को युवक ने समस्तीपुर RPF में कार्यरत बताया। इस पर RPF टीम को शंका हुई। उसने समस्तीपुर RPF पोस्ट को इसकी सूचना दी। सूचना पर RPF इंस्पेक्टर वेदप्रकाश वर्मा एवं अन्य पहुंचे और पूछताछ की तो वह फर्जी सिपाही निकला।