प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की CM नीतीश कुमार की तारीफ, कहा असली समाजवादी नेता
बिहार के सियासी गलियारों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल युनाइडेट (JDU) के रिश्तों में खटास को लेकर कई किस्से चलते रहते हैं। ये दोनों पार्टियां लगातार गठबंधन को अटूट बताती रहती है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी राजनीति में परिवारवाद से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे। इसी बीच उन्होंने समाजवादी नेताओं राम मनोहर लोहिया और जॉर्ज फर्नांडीस का भी जिक्र किया और सवाल किया। पीएम मोदी ने पूछा, क्या इन्होंने कभी अपने परिवार को बढ़ावा दिया? बिहार के मुख्यमंत्री और बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भी एक समाजवादी नेता हैं। इनके परिवार कभी राजनीतिक मंचों पर नहीं देखे गए।
आपको बता दें, बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने अपने नेता की तारीफ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”नीतीश कुमार हमेशा मूल्य आधारित राजनीति के पक्षधर रहे हैं। वह एक कट्टर लोकतांत्रिक और समकालीन भारत में सच्चे समाजवादी नेता हैं। वह वंशवादी राजनीति के खिलाफ हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आज अपने टीवी साक्षात्कार में जदयू की इस मूल्य प्रणाली को मान्यता दी।”