कोरोना की तीसरी लहर कमजोर, लेकिन WHO ने कोविड के नए वेरिएंट्स को लेकर चेताया
देश में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर होती जा रही है। लेकिन WHO ने कोविड के वेरिएंट्स को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO के चीफ साइंटिस्ट सौम्य स्वामिनाथन ने बीते दिन शुक्रवार को कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है। इसके कई सारे अलग-अलग म्यूटेशन देखे गए हैं। इसलिए कोरोना के कई वेरिएंट आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं। इसलिए हमें सावधान रहना चाहिए।
आपको बता दें, स्वामिनाथन से पहले WHO कोविड 19 टेक्निकल हेड मारिया वैन ने भी चेताया था कि ओमिक्रोन कोरोना का कोई आखिरी वेरिएंट नहीं हैं। उन्होंने कहा था, ‘हम इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जान गए हैं लेकिन सबकुछ जान गए हैं, ऐसा कहना बेमानी होगा। हम वायरस को लगातार ट्रैक कर रहे हैं लेकिन इसका म्यूटेशन कई तरह से हो रहा है। अभी ओमिक्रोन लैटेस्ट वेरिएंट है।
इसके अलावा उन्होंने कहा यह आखिरी वेरिएंट नहीं होगा। अभी कई अन्य वेरिएंट भी आ सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें इतना प्रयास करना जरूरी है कि वैक्सिनेशन की प्रक्रिया तेज हो। ओमिक्रोन के ही आधार पर WHO कोरोना के अन्य वेरिएंट्स पर नजर बनाए हुए है। कोरोना का BA.2 रूप BA.1 से ज्यादा तेजी से फैलता है।’