कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में मात्र 34 नए 113 नए मामले आए सामने

 कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में मात्र 34 नए 113 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। जिसने हेल्थ सिस्टम से लेकर बाजार तक की उम्मीदों को एक बार फिर से परवान चढ़ा दिया है। कोरोना के घटते मामलों के बीच देश में पिछले 24 घंटे में 34 हजार 113 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या तीन गुना है। एक दिन में 91, 930 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। इसके कारण एक्टिव मामलों की संख्या भी तेजी से घटी है। जिससे आंकड़ा 5 लाख से नीचे पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 113 नए मामले सामने आए हैं। अब देश भर में कोरोना के कुल 4,78,882 ही सक्रिय मामले बचे हैं। अब तक देश भर में मिले कुल कोरोना संक्रमण के मुकाबले एक्टिव मामलों का प्रतिशत भी तेजी से कम होते हुए 1.12% रह गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट में वृद्धि हुआ है और यह बढ़कर 97.68% हो गया है।

वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह भी घटकर 3.19% ही बचा है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 3.99% ही रह गया है। इस तरह देश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार कमजोर होती दिख रही है। 20 जनवरी के आसपास इसका पीक देखने को मिला था। जब नए केसों का आंकड़ा लगातार 3 लाख के करीब बना हुआ था। लेकिन अब इसमें गिरावट ने उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

संबंधित खबर -