पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को देश कर रहा याद, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने दी श्रद्धांजलि
पुलवामा आतंकी हमले को आज 3 साल हो गए हैं। 14 फरवरी 2019 यानी आज के ही दिन आतंकियों ने अपनी नापाक साजिश को अंजाम दिया था जिसमें 40 CRPF जवानों की जान चली गई थी। पुलवामा अटैक की बरसी पर आज न केवल सेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी बल्कि पूरे देश उन्हें याद कर अलग – अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी। देश में आज के दिन को Black Day के रूप में माना जाता है।
आपको बता दें, 3 साल पहले आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को जैश के आतंकियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी जवानों के वाहन से टकरा दी थी। विस्फोट से 40 जवान शहीद हो गए थे। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही राजनेताओं ने भी जवानों को याद किया। PM मोदी ने भी इस कुर्बानी को सम्मान देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान हर देशवासी को देश की सेवा करने की सीख देता है।’
इसके अलावा, अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, ‘पुलवामा हमले के शहीदों को मैं दिल से श्रद्धांजलि देता हूं। मैं उन शहीदों के परिवारों को भी सलाम करता हूं।’ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जवानों का सर्वोच्च बलिदान इस देश पर ऋण है।