दहेज पीड़ित महिला को न्याय दिलाने पहुंची मानव अधिकार रक्षक टीम
आरा : दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़ित महिला अमुक के कांड संख्या 02/22 को लेकर मानव अधिकार रक्षक टीम आरा भोजपुर पहुंची। अमुक महिला ने बहुत समझौते के बाद भी लगातार पति द्वारा प्रताड़ित होने पर मजबूरन महिला थाना में दिसंबर माह में पति के द्वारा दहेज प्रताड़ना का आवेदन दिया था, जिसमें महिला थाना ने 05जनवरी को महिला का केस दर्ज किया और उसके बाद केस को सुपरविजन के लिए सदर एसडीपीओ को भेज दिए गया।
पिछले साल मानव अधिकार रक्षक टीम की संस्थापिका रीता सिन्हा एवं महिला मंडल टीम के द्वारा दोनों पक्षों को महिला थाना के समक्ष बैठकर समझौता भी करवा दिया गया था, लेकिन उसपे अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके बाद दिनांक 22फरवरी को हमारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार एवम संस्थापिका रीता सिन्हा जी के द्वारा भोजपुर के एएसपी को फोन से बात की गई तो उन्होंने बोला इस मामले में उन्हें स्वतंत्र गवाह चाहिए,एएसपी ने यह भी कहा की अगर आपने इस मामले जांचा है तो आपकी टीम भी स्वतंत्र गवाह बनाए जा सकते है जिसके बाद संस्था की संस्थापिका रीता सिन्हा जी ने एएसपी को बोला मैं खुद वहा आकर पूरे मामले को आपके समक्ष रखूंगी।
जिसके बाद दिनांक 23फरवरी को मानव अधिकार रक्षक टीम से संस्थापिका रीता सिन्हा,राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार,बिहार प्रदेश अध्यक्ष चेतन थिरानी जी,कानूनी सलाहकार ओम प्रकाश जी,बख्तियारपुर प्रखंड प्रवक्ता सूरज जी,एक्टिव मेंबर आरती कुमारी जी आरा भोजपुर पहुंची और पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे मामले को एसपी के सामने रखा और एसपी को आवेदन दिया और एएसपी से मिलकर भी स्वतंत्र गवाह को प्रस्तुत किया।एएसपी ने आश्वासन दिया है की 2दिनों में लड़के की गिरफ्तारी की वारंट जारी कर दी।जायेगी।