बिहार : गया हवाईअड्डे के यात्रियों के लिए खुशखबरी, दो मार्च से गया-दिल्ली रूट पर इंडिगो की फ्लाइट शुरू
गया हवाईअड्डे के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इंडिगो एयरलाइंस 2 मार्च से गया-दिल्ली रूट पर अपनी उड़ान शुरू करेगी। एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने जानकारी दी है कि इंडिगो एयरलाइंस 2 मार्च को गया-दिल्ली के लिए उड़ान सेवा फिर से बहाल कर देगी।इसके लिए एयरलाइंस जल्द ही उड़ानों की शिड्यूल जारी करेगी।
शुरू – शुरू में यह सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी। इसके अनुसार 6ई-2172 दिल्ली से सुबह 11:10 बजे गया आएगी और यहां से 12:55 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ेगी। दिल्ली रूट पर फ्लाइट ऑपरेट होने के बाद घरेलू यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। गया एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत सह ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा और पाबंदियां हटाई गई तो अंतर्राष्ट्रीय विमानों का परिचालन भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें, फिलहाल 26 और 28 फरवरी को वियतनाम से विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स आ रही हैं। 28 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय विमानों पर पांबदी लगी है। ऐसी उम्मीद है कि सरकार एक मार्च से नियमित अंतर्राष्ट्रीय विमानों की परिचालन शुरू करा सकती है।