Russia-Ukraine war: रूसी हमलों के बाद यूक्रेन में अफरा-तफरी का माहौल, सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार

 Russia-Ukraine war: रूसी हमलों के बाद यूक्रेन में अफरा-तफरी का माहौल, सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार

Russia-Ukraine war: रूसी हमलों के बाद यूक्रेन में चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है। गुरुवार को सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं। लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर भाग रहे हैं। भागने की जल्दी में कीव के साथ-साथ यूक्रेन के अन्य शहरों में भारी जाम लग गया। पेट्रोल पंपों पर लंबी कतार लग गई। ATM मशीनों से नकदी खत्म होने की खबर सामने आई हैं। इसके साथ ही खाने पीने के सामान की भी कमी होने लगी है। रोते-चिल्लाते लोग एक दूसरे को ढांढस बंधाते नजर आए।

रूस नेतड़के से गुरुवार को यूक्रेन पर हमला कर दिया। हमले के बाद कीव, कीएफ के अलावा निप्रो और खार्कीव, लुहान्सक, दोनेत्सक, खेशत्यक में अफरा-तफरी मच गई। होटलों ने लोगों को आधे घंटे के अंदर इमारत खाली करने को कहा। सुरक्षित ठिकानों परजाने के लिए लोगों का मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप पर बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दी।आपको बता दें यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में तनाव, अनिश्चितता और डर का माहौल है। लोगों के चेहरों पर डर और घबराहट का भाव साफ नजर आ रही है। आसमान में लड़ाकू विमानों की गड़गाहट गूंज रही हैं। लोगों के बिच अफरा-तफरी मचा हुआ है।

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र आशीष चंद्रा ने इंदौर में अपने परिजनों को फोन कर बताया कि विस्फोट लगातार सुने जा रहे थे। आशीष ने बताया कि दुकानों पर से जरूरत का सारा सामान खत्म हो गया है और जहां राशन उपलब्ध है, वहां कैश पेमेंट के अलावा कार्ड पेमेंट स्वीकार नहीं किया जा रहा है। ATM में नकदी खत्म हो चुकी है और पेट्रोल पंप पर लंबी कतारें लगी हुई हैं। पूरे यूक्रेन में दहशत का माहौल है।

संबंधित खबर -