बिहार : पटना में आयोजित दो दिवसीय बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन
बिहार के मुख्य परामर्शी श्री अंजनी कुमार सिंह द्वारा आज शनिवार को कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा वीर कुँवर सिंह पार्क, पटना में आयोजित दो दिवसीय बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के सचिव डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिहार के मुख्य परामर्शी श्री अंजनी कुमार सिंह तथा सचिव, कृषि डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार द्वारा बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत सुरू फुड, अरेराज, पूर्वी चम्पारण को इस योजना के अंतर्गत कैपिटल सब्सिडी के रूप में 17,47,500 रूपये का चेक प्रथम किस्त के रूप में उपलब्ध कराया गया।
श्री अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में बिहार एक अग्रणी राज्य है। यहाँ के किसानों ने इस मिथक को तोड़ा है, वैसे बागवानी फसल जो कि पारम्परिक रूप से बिहार में नहीं होते थे । आज किसान न केवल वैसे बागवानी फसलों को लगा रहे है बल्कि दुसरे किसानों को प्रेरित भी कर रहें है। राज्य के किसान बहुत परिश्रमिक है। कृषि विभाग को उन्होंने सलाह दिया कि इस प्रकार के आयोजन से किसानों का मनोबल बढ़ता है।
आपको बता दें, उन्होंने ये भी कहा कि देश में बागवानी के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वालेे को राज्य में आमंत्रित कर राष्ट्रीय स्तर का बागवानी महोत्सव आयोजन किया जाये। साथ ही कृषि विभाग के पदाधिकारियों को सलाह दिया कि किसानों को ससमय बागवानी फसलों के गुणवत्तायुक्त बीज तथा बागवानी फसलों में लगने वाले कीट/व्याधियों को उपलब्ध कराये ताकि बिहार बागवानी के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आये।