कार्रवाई : पटना के सेंट्रल मॉल और विशाल मेगामार्ट समेत 46 दुकाने तीन दिनों तक बंद किए गए

 कार्रवाई : पटना के सेंट्रल मॉल और विशाल मेगामार्ट समेत 46 दुकाने तीन दिनों तक बंद किए गए

संक्रमण के बढ़ने के वजह से कल यानि शनिवार को प्रशासनिक यह आदेश दिया गया था की जो भी रेस्ट्रोरेंट दूकान आधी बिना मास्क के चला रहे है उन सभी पर करवाई की जाएगी इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना के कुछ फेमस ब्रांड मॉल को तीन दिनों के लिए बंद कर दी गई है मानक का उल्लंघन करने वाले सेंट्रल मॉल, विशाल मेगामॉर्ट समेत शहर के 46 दुकानों को 3 दिन तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। पटना के डीएम रवि कुमार के निर्देश पर बनाए गए धावा दल ने छापेमारी में पाया की सोसल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं आदि का अनुपालन नहीं होने के वजह से इन दुकानों को नोटिस जारी किया गया है।

अब पटना सेंट्रल मॉल विशाल मेगा मार्ट सहित 26 दुकानों को तीन दिनों तक बंद कर दिया गया है 24 घंटे के अंदर जिलाधिकारी के न्यायालय में स्वयं अथवा वकालतन उपस्थित होकर कारण पृच्छा का जवाब देने का निर्देश दिया गया है। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इनमे से जो दुकानों पर करवाई की गई है वह इस प्रकार है विशाल मेगा मार्ट , सेंट्रल मॉल पटना, राज लक्ष्मी ज्वेलर्स हरी निवास डाक बंगला। , मल्टी टास्किंग दुकान संख्या 317 हरी निवास डाक बंगला।, इंडियन पेसिफिक टेक्नोलॉजी दुकान संख्या 211 हरी निवास डाक बंगला। , नेक्स्टजेन कंप्यूटर दुकान संख्या 207 हरी निवास डाक बंगला, आदि।

संबंधित खबर -