बिहार : बिहार विधान परिषद (MLC) चुनावों की तारीख का ऐलान, 4 अप्रैल से वोटिंग, 7 अप्रैल को मतगणना

 बिहार : बिहार विधान परिषद (MLC) चुनावों की तारीख का ऐलान, 4 अप्रैल से वोटिंग, 7 अप्रैल को मतगणना

बिहार में बिहार विधानस परिषद (MLC) चुनावों की तारीख का ऐलान आज बुधवार को हो गया। राज्य में 4 अप्रैल 2022 को MLC चुनाव होंगे। जबकि 7 अप्रैल को मतगणना के साथ नतीजे घोषित होंगे। चुनाव के लिए 9 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी।

उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 16 मार्च तक नामांकन होगा।आपको बता दें बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है। NDA गठबंधन में BJP 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 11 सीटों पर JDU के प्रत्याशी उतरेंगे। वहीं, RJD अकेले ही उतर रही है।

जानकारी के अनुसार, RJD BJP के सवर्ण वोटों को साधने के लिए 24 सीटों में से 21 प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है। इस बार एक चौथाई सीटों पर भूमिहार प्रत्याशी को उतारा गया है।

संबंधित खबर -