श्री ए.एम.चौधरी, संरक्षा आयुक्त द्वारा नव-दोहरीकृत पाटलिपुत्र-पहलेजा रेलखंड का किया जायेगा निरीक्षण

 श्री ए.एम.चौधरी, संरक्षा आयुक्त द्वारा नव-दोहरीकृत पाटलिपुत्र-पहलेजा रेलखंड का किया जायेगा निरीक्षण

हाजीपुर : श्री ए.एम.चौधरी, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा आज दिनांक 3 मार्च 2022 को 11.62 किलोमीटर लंबे पाटलिपुत्र-पहलेजा नव-दोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया जाएगा तथा दिनांक 4 मार्च 2022 यानि कल शुक्रवार को विशेष ट्रेन से स्पीड ट्रायल किया जाएगा ।

अतः सर्वसाधारण सूचित किया जाता है कि रेलवे लाईन के निकट नहीं आएं और मवेशियों को भी दूर ही रखें । साथ ही लेवल क्रासिंग को पार करते समय भी विशेष सावधानी बरते एवं ट्रेन की स्थिति देखकर ही रेल लाईन पार करें ।

पटना के पास गंगा नदी पर पाटलिपुत्र और पहलेजा के बीच बने रेल सह सड़क पुल के दोहरीकरण हो जाने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच ट्रेनों के परिचालन में काफी सुगमता आयेगी ।

संबंधित खबर -