इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के छात्रों का परीक्षा कल यानि 4 मार्च से शुरू

 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के छात्रों का  परीक्षा कल यानि  4 मार्च  से शुरू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों का सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2021 दिनांक 4 मार्च 2022 से शुरू होने जा रही है जो 11 अप्रैल 2022 तक चलेगी। इसके लिए पूरे भारतवर्ष में विश्वविद्यालय ने कुल 735 परीक्षा केंद्र बनाए है। पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें 3 परीक्षा केंद्र पटना शहर एवं 8 परीक्षा केंद्र केंद्रीय एवं जिला कारागारों में बनाए गए हैं। पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन कुल 190176 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।

सत्रांत परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी योग्य इस क्षेत्रीय केंद्र से संबंधित 190176 परीक्षार्थियों का हॉल टिकट (परीक्षा सूचना पर्ची) जारी कर दिया गया या है। हॉल टिकट इग्नू के वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा केंद्रों को यह निर्देश भी दिया गया है कि अगर किन्ही परीक्षार्थी के पास हॉल टिकट नहीं हैं और उनका नाम केंद्र के परीक्षार्थियों की सूची में मौजूद है तो उन्हें शामिल करें।

परीक्षार्थियों को अपने स्वयं और साथी परीक्षार्थी की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है।परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में विश्वविद्यालय द्वारा जारी छात्र पहचान पत्र अवश्य लेकर प्रवेश करें। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।

संबंधित खबर -