Bhagalpur Blast : भागलपुर में बम धमाके से भूकंप जैसे झटके, करीब एक दर्जन मोहल्ले के 10 हजार घर हिले
भागलपुर के काजवलीचक में हुए बम धमाके से शहरवासियों के होश उड़ गए। धमाके इतनी तेज थी कि आसपास के करीब एक दर्जन मोहल्ले के 10 हजार घर हिल गए। ऐसा लगा कि भूकंप आ गया। धमाके की आवाज से लोग दहशत में आ गए। करीब एक लाख लोगों की नींद धमाके से टूटी। धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि नींद में सोए लोग घरों से बाहर निकलने लगे। विक्रमशिला कॉलोनी, रामसर, उर्दू बाजार, बिजली चक मुहल्ले के बच्चे जग गए और घरों में रोने लग गए।
धमाके से बुजुर्ग और महिलाओं के चेहरों पर दहशत साफ दिख रहा है। धमाके के 10 मिनट के बाद पहुंचे लोगों ने बारूद और भवन के मलबे के धुएं से इलाके को सना पाया। धुएं का गुबार जैसे-जैसे कम हुआ धमाके का असर सड़कों पर दिखने लगा। घर के अंदर फंसे लोगों ने ग्रिल खोलकर लिकले। चीख-चिल्लाहट के बीच स्थानीय लोग बचाने की कोशिश में जुट गए।
आपको बता में तातारपुर के अजहर अख्तर शकील ने बताया कि बेड पर सोने के लिए गया ही था कि धमाके की आवाज सुनायी दी। लगा घर के बगल में किसी ने धमाका किया है। जब आसपास के लोगों को भागते देखा तो पता चला कि काजवलीचक में धमाका हुआ है। वहीं, विक्रमशिला कॉलोनी में रहने वाले मृणाल शेखर ने फेसबुक पर अपडेट किया। उन्होंने पहले भूकंप और फिर बम धमाके की आवाज की जानकारी दी।