Bhagalpur blast : भागलपुर बम ब्लास्ट मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच और कार्रवाई करने का दिए निर्देश

 Bhagalpur blast : भागलपुर बम ब्लास्ट मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच और कार्रवाई करने का दिए  निर्देश

Bhagalpur blast: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में हुए बम विस्फोट की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य सचिव और DGP को बुलाकर घटना की पूरी जानकारी ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज कराने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। आपको बता दें आज गुरुवार को तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में एक घर के अंदर हुए बम धमाके ने तबाही मचा दी। कुल 3 घर इस धमाके में जमींदोज हो गए, वहीं एक महिला व एक बच्चा समेत 12 की मौत हो गई। बम निरोधक दस्ता और FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

संबंधित खबर -