बिहार : सीतामढ़ी में अपराधियों ने मेला देखने जा रहे छात्र को गोली मारकर की हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बड़हरवा- भासर पथ पर बीते दिन शुक्रवार की देर शाम 12वीं के छात्र के सीने में गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी राजीव भगत के 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाख को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नीतीश अपने मित्र गोपाल कुमार के साथ साइकिल से डुमरा प्रखंड के रिखौली गांव में आयोजित महावीरी मेला देखने जा रहा था। गांव के समीप ही बड़हरवा- भासर पथ पर सुनसान स्थान पर पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने घेर लिया। छात्र के रुकते ही बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
वहीं, नीतीश के दोस्त गोपाल किसी तरह भागकर भगवानपुर गांव पहुंचा जहां लोगों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीण के साथ परिजन पहुंचे। गोपाल ने लोगों को बताया कि घटना में शामिल एक व्यक्ति ने पहले घेरकर पूछा की नीतीश कौन है? पहचान बताते ही दूसरे व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।