पूर्णिया में गांजा बेचने की सूचना पर पुलिस ने की छपेमारी, तमंचे की नोक पर नशे का कारोबार
बिहार के पूर्णिया जिले में गांजा बेचने की सूचना मिलने पर छपेमारी करने गई पुलिस देख कर दंग रह गई। पुलिस ने देखा कि तमंचे की नोक पर वहां नशे का कारोबार किया जाता है। पुलिस ने उस युवक को खदेड़कर पकड़ लिया जो आस पास के लोगों को हथियार के बल पर डरा धमका कर गांजा बेचता था। पुलिस आरोपी युवक से पूछ ताछ कर रही है। घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र की है।
आपको बता दें थाने में तैनात महिला दारोगा सुमन कुमारी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मद्य निषेध विभाग से पुलिस को सूचना मिली थी कि भवानीपुर के महथवा चाँप गांव में एक व्यक्ति के द्वारा गांजा की तस्करी का काम किया जाता है। मुख्यालय के निर्देश पर भवानीपुर थाना पुलिस महथवा चांप निवासी राजेन्द्र मंडल के घर छापेमारी करने पहुंची।
पुलिस को देखते ही राजेन्द्र मंडल का पुत्र संतोष कुमार भागने लगा। उसके हाथ मे एक पॉलीथिन था जिसे वह पुलिस से छिपाना चाहता था। दारोगा सुमन कुमारी ने बताया कि काफी दूर खदेड़ कर संतोष कुमार को पकड़ा गया । तलाशी लेने पर उसके पास से दो देशी कट्टा बरामद किया गया। गांजा के साथ साथ अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दारोगा सुमन कुमारी ने कहा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।