मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के सदस्यों ने स्लम बस्तियों के बच्चों के बीच मिठाइ का वितरण किया

 मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के सदस्यों ने स्लम बस्तियों के बच्चों के बीच मिठाइ का वितरण किया


पटना, मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के द्वारा स्लम के बच्चों के बीच खुशियां बाटने के मुहिम में वार्ड नं 32 की पार्षद श्रीमती पिंकी यादव ने अपनी पुत्री “पाटली” के 18वे जन्मदिवस को पटना के पुराने बस स्टैंड के फुटपाथ के समीप के स्लम बस्तियों के बच्चों के बीच मनाया और बच्चों के बीच केक कटिंग की गई और मिठाइयां वितरण किया गया। इस कार्य में वार्ड पार्षद श्रीमती पिंकी यादव,पुत्री पाटली,सुजीत कुमार,अजीत कुमार,प्रेमी यादव,नीरज सिंह,नवीन सिंह ने उपस्थित हुए।


मानव अधिकार रक्षक संस्था से संस्था की संस्थापिका रीता सिन्हा,प्रदेश अध्यक्ष चेतन थिरानी,समाज सेवी आनंद त्रिवेदी,एक्टिव मेंबर सूरज कुमार ने उपस्थित होकर इस नेक कार्य को संबोधित किया।इस नेक कार्य के दौरान संस्था की संस्थापिका ने यह बताया की हमारे द्वारा यह मुहिम चलाया जा रहा है जिसमें हम सभी लोगों से यह आग्रह करते है की वो अपने किसी भी खास दिन को किसी रेस्टोरेंट में मनाने की जगह इन जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाए और इस मुहिम से संस्था के टीम के साथ साथ बहुत से लोग जुड़ रहे है।

जिसमे आज हमारे साथ वार्ड नं 32 की पार्षद श्रीमती पिंकी यादव ने भी हमारा साथ दिया और संस्था के कार्यों की प्रोत्साहना की और अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह भी जानकारी दिया की उनकी पुत्री अब युवा वर्ग में शामिल हो रही है और यह बहुत अच्छा मौका मिला हमे मानव अधिकार रक्षक संस्था के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के बीच खुशियों को बाटने का और उन्होंने यह भी आश्वासन दिया की जिन जिन का आधार कार्ड नहीं है वो उनका आधार कार्ड बनवाकर पढ़ने योग्य बच्चो को सरकारी विद्यालय में नामांकन भी करवाएंगी।।

संबंधित खबर -