बिहार में 30 लोगों के संदिग्ध हालात में हुई मौत पर एडीजी का जवाब, बोले पहले से गंभीर बीमारी से थे ग्रसित

 बिहार में 30 लोगों के संदिग्ध हालात में हुई मौत पर एडीजी का  जवाब, बोले पहले से गंभीर बीमारी से थे ग्रसित

होली के दौरान बिहार के तीन जिलों में 30 लोगों की मौत संदिग्ध हालात में मौत हो गई।मृतकों में 17 भागलपुर जिले के, 12 बांका जिले के और 2 मधेपुरा जिले के शामिल हैं। इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के ADG जितेंद्र कुमार ने बताया है कि जिला प्रशासन से आई रिपोर्ट में लोगों की संदिग्ध मौत बीमारी से हुई है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर परिवार के कोई सदस्य संदिग्ध हालत में बीमार पड़ते हैं, तो इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दें, ताकि पुलिस मामले की निगरानी रख सके।

इसके अलावा ADG जितेंद्र कुमार ने बताया है कि मधेपुरा में जिन लोगों की मौत हुई है वो पहले से ही गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। मृतकों के परिजनों ने भी जहरीली शराब का सेवन से इंकार किया है। वहीं भागलपुर में जिन 4 लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों ने भी शराब पीने की बात से इंकार किया है। 2 अन्य लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है।

आपको बता दें बांका जिले में हुई 10 से अधिक लोगों की मौत को लेकर ADG जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था। साथ ही पूछताछ में परिजनों ने भी जहरीली शराब का कोई आशंका जाहिर नहीं की।

संबंधित खबर -