महंगाई के मार : 137 दिन बाद पेट्रोल – डीजल के दाम में बढ़ोतरी, प्रति लीटर 80 पैसे बड़े

 महंगाई के मार : 137 दिन बाद पेट्रोल – डीजल के दाम में बढ़ोतरी, प्रति लीटर 80 पैसे बड़े

देश में 137 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई हैं। 4 नवंबर के बाद आज पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पेट्रोल डीज़ल के दामों में ये बढ़ोतरी कच्चे तेल की लगातार चढ़ती कीमतों और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते ग्लोबल तेल के दाम बढ़ने के चलते हुई है। पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की इजाफा हुआ है। अब से कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी होने की आशंका है।

आपको बता दें आज सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो चुकी हैं और आपके लिए गाड़ी की टंकी फुल करवाना महंगा हो गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गए है। वही दिल्ली में आज डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल के रेट 110.82 रुपये पर आ गए हैं और डीजल के रेट 95 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 105.51 रुपये और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

इसके अलावा दिल्ली से सटे NCR के नोएडा शहर में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.09 रुपये और डीजल के रेट 86.80 रुपये प्रति लीटर से 87.6 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा हैं। गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.09 रुपये और डीजल के रेट 86.80 रुपये प्रति लीटर से 87.6 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

संबंधित खबर -