Bihar Weather Updates : मार्च में गर्मी ने तोड़ा पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड, मंगलवार को पारा 39.4 डिग्री, अप्रैल से राहत के आसार

 Bihar Weather Updates : मार्च में गर्मी ने तोड़ा पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड, मंगलवार को पारा 39.4 डिग्री, अप्रैल से राहत के आसार

मार्च महीने में ही गर्मी ने पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते मंगलवार को पटना का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। जिससे आंशिक राहत मिलने की संभावना है।

आपको बता दें राज्य के अभी अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर है। सूबे के शहरों में लोग मार्च में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी महसूस कर रहे हैं। आपको बता दें पिछले 24 घंटों में पुरवाई का प्रभाव बनने के कारण सबसे अधिक पटना में तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आई है।

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि अभी हवा की दिशा बदलने व अन्य मौसमी कारणों से तापमान में उतार चढ़ाव होता रहेगा। 28 और 29 मार्च को फिर से तापमान एक से दो डिग्री ऊपर चढ़ने के आसार हैं। अप्रैल महीने के आरंभ से ताप बढ़ने पर गरज-तड़क के साथ बारिश होने की संभावना हैं।

संबंधित खबर -