Hair Care Oil : गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये तेल, उग आएंगे नए बाल

 Hair Care Oil : गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये तेल, उग आएंगे नए बाल

Hair Care Oil : आज कल बालों का झड़ना न केवल महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी एक आम समस्या है। मानसिक तनाव, प्रदूषण, बीमारी या फिर अनुवांशिक कारणों के चलते कई पुरुष असमय ही गंजेपन का शिकार हो जाते हैं। अगर आप भी गंजेपन का शिकार हो चुके हैं, तो घबराएं नहीं। आज हम आपको बताएंगे कुछ खास किस्म के तेलों के बारे में जिसका का इस्तेमाल कर आप दोबारा अपने बाल पा सकते हैं।

  1. लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल

यह तेल लैवेंडर के फूलों से बनता है। आप खुद इसे न बना सकें तो बाजार से लैवेंडर ऑयल खरीद सकते हैं। सिर से बाल झड़ने की समस्या को एलोपेसिया भी कहते हैं। जिसके कारण गंजापन होता है। लैवेंडर ऑयल इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। यह तेल रूसी मिटाने में भी कारगर है।

2.रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल

आपको बता दें रोजमेरी ऑयल से सिर की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। खून की चाल ठीक होती है तो बालों को भी सही समय पर सही पोषण मिलता है। इसलिए रोजमेरी ऑयल की मसाज भी बालों के लिए फायदेमंद है।

  1. कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल

कैस्टर ऑयल जिसे अरंडी का तेल भी कहा जाता है। इस तेल में ओमेगा 9 फैटी एसिड अच्छी मात्रा में मिलते हैं। जिससे स्केल्प को अच्छा मॉइश्चर मिलता है। सही मात्रा में नमी होने पर बालों का झड़ना कम हो जाता है। एक हफ्ते में कम से कम दो बार इस तेल का उपयोग किया जाना चाहिए।

संबंधित खबर -