बिहार : शराबबंदी के समर्थन और इसकी सफलता के लिए स्थानीय भाषा में चले जागरूकता कार्यक्रम

 बिहार : शराबबंदी के समर्थन और इसकी सफलता के लिए स्थानीय भाषा में चले जागरूकता  कार्यक्रम

बिहार में शराबबंदी के समर्थन और इसकी सफलता के लिए स्थानीय भाषा में जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा रणनीति संवाद और शराबबंदी विषय पर होटल मौर्य, पटना में एक दिवसीय कार्यशाला में यह बात उठाई गई। कार्यशाला के प्रमुख प्रवक्ता हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर के. विश्वनाथ थे। उत्पाद आयुक्त बीकार्तिकेय धनजी मुख्य अतिथि थे।

आपको बता दें इस कार्यशाला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक कंवल तनुज और बिपार्ड के संयुक्त निदेशक राजेश कुमार भी उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन बिपार्ड के सहायक निदेशक शिवेंद्र रंजन ने किया एवं मॉडरेटर का कार्य वीमेन्स कॉलेज की प्राध्यापक मिनती चकलानवीस ने किया गया हैं।

जानकारी के अनुसार, यह कार्यशाला बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा, बिहार प्रशासनिक सेवा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी एवं जीविका के पदाधिकारी व जीविका कर्मियों/दीदियों के लिए आयोजित किया गया था। कार्यशाला बिपार्ड के महानिदेशक केके पाठक के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

संबंधित खबर -