Petrol Diesel Prices Hike : पेट्रोल-डीजल कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में कितना पर पहुंचा 1 लीटर का रेट

 Petrol Diesel Prices Hike : पेट्रोल-डीजल कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में कितना पर पहुंचा 1 लीटर का रेट

Petrol Diesel Prices Hike : सरकारी तेल कंपनियां अपने घाटे की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं। आज बुधवार को भी पेट्रोल के रेट में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 70-75 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज देश के चारों महानगरों समेत सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं।

राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 101 रुपये बिक रहा है। वहीं मुंबई में एक बार फिर सबसे ज्‍यादा 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। दिल्‍ली में डीजल के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर है।मुंबई में पेट्रोल 115.88 रुपये और डीजल 100.10 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 106.69 रुपये और डीजल 96.76 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता पेट्रोल 110.52 रुपये और डीजल रुपये प्रति लीटर हैं।

आपको बता दें हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

संबंधित खबर -