बिहार : नालंदा में पंखा वापस करने पर भड़का दुकानदार, 5 लोगों पर फेंका तेजाब

 बिहार : नालंदा में पंखा वापस करने पर भड़का दुकानदार, 5 लोगों पर फेंका तेजाब

बिहार के नालंदा जिले के प्रिंस कुमार ने रतनदीप की दुकान से पंखा खरीदा था। अपने दोस्त नीरपुर के अरुण यादव के साथ वह पंखा खराब होने पर वापस कराने आया था। दुकानदार के पुत्रों आकाशदीप और राजदीप ने इन दोनों के साथ मारपीट की।जिले के शेखपुरा के गिरिहिंडा मोहल्ले में इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदार ने 5 लोगों पर तेजाब फेंक दिया। 

आपको बता दें तेजाब से झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर है। घटना बीते दिन शनिवार की देर शाम की है। प्रिंस कुमार ने रतनदीप की दुकान से पंखा खरीदा था। अपने दोस्त नीरपुर के अरुण यादव के साथ वह पंखा खराब होने पर वापस कराने आया था इसी को लेकर विवाद हुआ तो दुकानदार के पुत्रों आकाशदीप और राजदीप ने इन दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। 

इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष बिनोद राम ने बताया कि दुकानदार के स्टाफ चोरी करते पकड़ा गया था। स्टाफ की तरफ से कई लोग दुकान में आकर मारपीट करने लगे। दुकानदार द्वारा बैटरी का पानी फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबर -