अलका श्रीवास्तव को जीकेसी ने दिया “महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान ” पुरस्कार

 अलका श्रीवास्तव को जीकेसी ने दिया  “महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान ”  पुरस्कार

नयी दिल्ली ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी ) ने महान समाज सेविका अलका श्रीवास्तव जी कों “महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान ” के पुरस्कार से नवाज़ा !श्रीमति अलका श्रीवास्तव लक्ष्मीबाई महिला नागरिक सहकारी बैंक ग्वालियर मध्य प्रदेश की संस्थापक हैं! अलका जी नेफकब नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक एंड क्रेडिट सोसायटी लिमिपापा का टेड, नई दिल्ली की डायरेक्टर भी है! इसके अलावा वह भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ वूमेन इम्पावरमेंट कमेटी, नई दिल्ली की सदस्य हैं! वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैट म. प्र.भी हैं!

वह नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन को ऑपरेटिव बैंक ऐंड क्रेडिट सोसाइटीज लिमिटेड नई दिल्ली की डायरेक्टरऔर भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ वीमेन इंम्पावरमेंट कमेटी नई दिल्ली की सदस्य होने के साथ -साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैट म. प्र.भी है!शौर्य दल महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्वालियर मध्य प्रदेश की सदस्य और कार्यकारिणी सदस्य मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर मध्य प्रदेशऔर पूर्व सदस्य उपभोक्ता फोरम ग्वालियर की रह चुकी हैं! यहाँ इन्होने सेवाएं 10 वर्ष ,विधिक सेवा प्राधिकरण 3वर्ष परिवार परामर्श केंद्र 35वर्ष तक दी! रेडक्रॉस सोसायटी की सक्रिय सदस्य हैं और मध्यस्थता केंद्र उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर मध्य प्रदेश की सलाहकार हैं!


जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन की अध्यक्षता में स्व. महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह – 2022 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों स्थापित और प्रतिभावान 27 विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अलका श्रीवास्तव को सामाजिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जीकेसी ने ” महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान” प्रदान किया!अलका श्रीवास्तव को स्वयं सिद्ध पुरस्कार, नारी शक्ति सम्मान,नई दुनिया नायिका अवार्ड ,स्त्री शक्ति सम्मान समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

संबंधित खबर -